logo

पलवल यातायात पुलिस ने बस स्टैंड पलवल पर आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे किया जागरूक*

यातायात नियमों की पालना कर अपने तथा औरों के जीवन को करें सुरक्षित।

संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा


पलवल :-19 अप्रैल पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला के निर्देशानुसार आज यातायात थाना पलवल प्रबंधक निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने बस स्टैंड पलवल पर आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला, आईपीएस के कुशल-मार्गदर्शन मे जिला पलवल पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं ।

जागरूकता अभियान के दौरान टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें क्योकि इससे आपको और बच्चो व दूसरे वाहन चलाने वालों को खतरा रहता है। ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरुर लगवायें। वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें। क्योकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है। अधिकतर इन दोनो सुरक्षा कवच से जिन्दगी बच जाती है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनो को सुचारू रूप से आवगमन हेतू यह जरूरी है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करे। दुपहिया,ऑटो,कार गाड़ी,भारी वाहन अपनी निर्धारित लेन मे ही वाहन चलाए। निर्धारित सीट के अलावा सवारी ना बैठायें क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन भी होता है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे शपथ भी दिलाई गई।

0
1248 views